तकनीकी शिक्षामंत्री के नेतृत्व में निकलेगी शोभायात्रा

तकनीकी शिक्षामंत्री के नेतृत्व में निकलेगी शोभायात्रा











एमएमएमयूटी में मालवीय एल्युमिनाई एसोसिएशन (एमएए) का दो दिवसीय सम्मेलन 25 और 26 दिसंबर को होगा। उद्घाटन से पहले मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी जाएगी। इसके बाद प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमला रानी वरुण की अध्यक्षता में एसोसिएशन के करीब 225 सदस्य कैंपस में शोभा यात्रा निकालेंगे। यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा भी की जाएगी।


कुलपति प्रो. एसएन सिंह, एमएमए के कार्यकारी अध्यक्ष आरएस सिंह, पूर्व अध्यक्ष जेबी राय, प्रो. केजी उपाध्याय, पूर्व सचिव पीके सिंह, एमपी कंडोई, अमित शंकर, सचिव डीएस सिंह व छात्र प्रतिनिधि अमीषा मणि तथा निशांत ने संयुक्त प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक व अध्यक्ष इं. सुशील चंद मिश्र होंगे। एमएमएमईसी के पूर्व प्राचार्य डॉ. पांडेय बीबी लाल को मालवीय टीचर्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव व काशी विश्वनाथ मंदिर के विकास का कार्यभार संभाल रहे एमएमएमयूटी के पुरातन छात्र ई. विशाल सिंह तथा सिंचाई विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता इं. आरपी तिवारी को डिस्टिंग्विश एलुमिनाई अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


1969 बैच के 36 सदस्यों का मनेगा गोल्डेन जुबिली समारोह


कुलपति ने बताया कि पचास साल पुराने 1969 बैच के सदस्यों का गोल्डेन जुबिली समारोह मनेगा। इस बैच के 36 सदस्यों ने आने की सहमति दी है। इनमें उत्तराखंड के डीके पंत जैसे भी कुछ बुजुर्ग सदस्य हैं जो अपने डॉक्टर के साथ आ रहे हैं। सम्मेलन में इसके अलावा 1994 बैच के सदस्यों का सिल्वर जुबिली समारोह व दस साल पुराने बैच का डिकेड ईयर मनेगा। सम्मेलन में 94 बैच के करीब 120 सदस्य आ रहे हैं।


यूएस, यूके, लेबनान और जापान से आएंगे बीस पुरातन छात्र


कुलपति ने बताया कि सम्मेलन में यूके, यूएस, लेबनान और जापान से बीस सदस्य भाग लेने आ रहे हैं। न्यू जर्सी से मोहन शर्मा, शिकागो से केसी त्रिपाठी, जापान से संदीप तिवारी और राहुल गुप्ता, न्यूयार्क से आरके ओली, लेबनान से आलोक प्रताप सिंह, यूएस से राजन अग्रवाल आदि के नाम प्रमुख हैं। यह सभी विवि के विभिन्न विभागों में जाकर छात्रों से वार्ता करेंगे। जरूरतों व कॅरियर को लेकर सलाह मशविरा करेंगे।


एमएमएमयूटी के 11 छात्रों को मिलेगी स्कालरशिप


कुलपति ने बताया कि 1993 बैच की ओर से बीटेक के सभी छह ब्रांचों के 6 मेधावी ऐसे गरीब छात्रों को 24-24 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिन्हें कोई अन्य छात्रवृत्ति नहीं मिलती है। अनुपमा चौधरी, नित्य प्रकाश पांडेय, शिवम सिंह, सुप्रिया द्विवेदी, अवधेश गौर और प्रज्ञा शुक्ला को यह छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा हली सिंह को स्व. सीताराम गुप्ता छात्रवृत्ति के रूप में 24 हजार, सौम्या राज को माधुरी राय छात्रवृत्ति के रूप में 24 हजार, अंजलि त्रिपाठी को सुमन शुक्ला स्मृति छात्रवृत्ति के रूप में 24 हजार, काव्या अग्रवाल को स्व. शिवनरायन मिश्रा छात्रवृत्ति के रूप में 20 हजार तथा पूजा राय, पीयूष राय व विपिन यादव को आरएसआरएम प्रोजेक्ट अवार्ड के रूप में प्रति छात्र 13,333 रुपये मिलेंगे। अन्य छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए इस साल 1994 बैच की ओर से इंतजाम किया जा रहा है।


शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम


सम्मेलन में 25 दिसंबर की शाम को कैंपस के विद्यार्थी व पुरातन छात्रों की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमें जापान के राईक्यूस विवि ओकिनावा से आए जापानी छात्रों की भी प्रस्तुतियां होंगी। यह छात्र ऐसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए बेहद उत्साहित हैं।














  •  

  •  

  •  

  •